MP Politics : कमलनाथ का बचाव, दिग्विजय सिंह बोले- कांग्रेस हर जांच के लिए तैयार

दिग्विजय सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछली कमलनाथ सरकार (Kamal Nath) में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के दौरान काले धन (Block Money) के इस्तेमाल के मामले में पड़े इनकम टैक्स  रेड के दस्तावेजों में कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम सामने आने के बाद बवाल मच गया है। वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब कमलनाथ के बचाव में उतर आए है और उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं।

CBCT की रिपोर्ट में कई सिंधिया समर्थकों के नाम, कांग्रेस बोली- FIR होगी या BJP में जाते ही पवित्र हो गए?

आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि CBDT और आयकर विभाग (Income Tax) ने गोपनीयता भंग की है। जानबूझकर लिस्ट लीक की गई है, इसकी जांच होना चाहिए।  जो जांच करानी है करा लें, कांग्रेस (Congress) का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। हम जमीन से अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)