बीजेपी में शुरू हुआ घमासान, रीति पाठक को टिकट देने का विरोध, जिला अध्यक्ष का इस्तीफा

District-President-resigns-against-ticket-given-to-riti-pathak-by-bjp

सिंगरौली| राघवेन्द्र सिंह| लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची आने के बाद भाजपा में घमासान शुरू हो गया है| सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र से मौजूद सांसद रीति पाठक को एक बार फिर पार्टी ने टिकट दिया है| जिसको विरोध शुरू हो गया है| भाजपा जिलाध्यक्ष कान्तिशीर्ष देवसिंह उर्फ राजा साहब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | उनका कहना है कि लगातार पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही है | वही उनके इस्तीफा देने के बाद जिला भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी इस्तीफ़ा दे दिया| 

उर्जाधानी सिंगरौली जो कि सोने की चिड़िया के नाम से जानी जाती है सिंगरौली जिले की एक अलग ही पहचान है, यही वजह है कि सिंगरौली की पहचान दिल्ली तक गूंजती है| इसके बावजूद भी लगातार कई वर्षों से लोकसभा चुनाव में सिंगरौली के नेताओं को पार्टी द्वारा दरकिनार कर लगातार सीधी जिले के नेताओं को टिकट देने का काम किया जाता है | जिसको लेकर स्थानीय नेता विरोध में उतर आये हैं|  बता दें कि प्रत्याशी चयन के लिए सिंगरौली जिले से किसी भाजपा नेता का नाम नहीं भेजा गया| जिसके चलते सवाल उठने लगे कि क्या सिंगरौली जिले में भाजपा का कोई कद्दावर और जिताऊ नेता नहीं है| 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News