चुनाव आयोग का फैसला- कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बिना काउंटिंग सेंटर में नहीं जा सकेंगे उम्मीदवार

MP

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना क्राइसिस (Corona) के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक और अहम फैसला लेते हुए कहा है कि 2 मई को होने वाली मतगणना के दौरान कोई भी प्रत्याशी या एजेंट कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बिना मतगणना केंद्र (Counting center) के अंदर नहीं जा सकेंगे। इस फैसले के अनुसार प्रत्याशी को तभी प्रवेश मिलेगा जब वो RTPCR निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करे या वैक्सीनेशन के दोनों डोज लेने का प्रमाणपत्र हो। RTPCR रिपोर्ट 24 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

भारत में 3.60 लाख से ज्यादा नए केस, 3293 मौतें, 150 जिलों में लग सकता है लॉकडाउन


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।