पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल, CM बोले ‘BJP में लीज पर थे अब मालिकाना हक़ मिला है’

Avatar
Published on -
former-mla-ramesh-saxena-join-congress-kamalnath-attack

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कसना शुरू करदी है। गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। इसके बाद पूर्व विधायक और सीहोर जिले के पूर्व भाजपा नेता रमेश सक्सेना को पार्टी की सदस्यता दिलाई। विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी से बगावत करते हुए अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया था। हालांकि उन्हें हार मिली, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। 

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में दीपक बावरिया ने भाजपा पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही है। लोकसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी। उनसे जब सवाल पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में हारे हुए कांग्रेस नेताओं को क्या टिकट दिया जाएगा। इस सावल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘इसके लिए मापदंड नहीं बनाए गए है| यह स्टेट कमेटी और सीईसी  का अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का प्रस्ताव देंगे, उम्मीद है कि कमेटी नकारेगी नहीं। उन्होंने कहा कि मेरी समझ में हारे हुए एमएलए को आगे करने की बात को अवॉइड करने की कोशिश होती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News