नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें एम्स के कार्डियो टावर में ले जाए गए हैं और वे डॉ. नीतीश नायक की टीम की देखरेख में हैं।
देश का पहला किड्स फ्रेंडली कोविड वैक्सीनेशन सेंटर तैयार, सीएम शिवराज ने दी बधाई
कुछ समय पहले भी भी उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। बाद में वे ठीक हो गए थे। बुधवार को एक बार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें एम्स के कार्डियो टावर में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और वह लगातार चेस्ट कंजेक्शन की शिकायत कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक उनकी देखरेख के लिए दिल्ली एम्स में एक मेडिकल बोर्ड बन रहा है जिसे हेड एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया करेंगे। आपको बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह की पहले दो बार बायपास सर्जरी भी हो चुकी है।