MP के युवाओं के लिए खुशखबरी, करोड़ों का निवेश करेगी ये कंपनी, खुलेंगे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर

Pooja Khodani
Updated on -
employment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द राज्य में रोजगार के कई अवसर खुलेंगे। एक तरफ मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन औद्योगिक क्षेत्र में डेढ़ हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है।इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संचालित इकाइयों के विस्तार और नवीन निवेश के लिए पूरा सहयोग देंगे ।वही दूसरी तरफ डेयरी उद्योग में रोजगार एवं स्व-रोजगार एमपीसीडीएफ देगा, सहकारी दुग्ध संघ इंदौर, उज्जैन एवं आईटीआई के बीच करार हुआ है। दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ तकनीशियन ट्रेड इसी वर्ष प्रारंभ होगा

पारिवारिक पेंशन पर बड़ी अपडेट, हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी विनोद अग्रवाल ने भेंट कर मध्य प्रदेश में 1,500 करोड़ रूपए के प्रस्तावित निवेश की जानकारी दी। कंपनी द्वारा पीथमपुर एवं बागरोदा में पूर्व से ऑटोमोबाइल उद्योग संचालित है। कंपनी द्वारा 8 विनिर्माण इकाइयाँ स्थापित की जा चुकी हैं, जिनमें 32,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कंपनी के एमडी अग्रवाल को आश्वस्त किया कि उन्हें राज्य शासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। निर्धारित नीति के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। ऐसे उद्योग आज की आवश्यकता है और इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।

डेयरी उद्योग में रोजगार एवं स्व-रोजगार देगा MPCDF

मध्यप्रदेश को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक  तरूण राठी ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं को डेयरी तकनीक में कौशल उन्नयन कर डेयरी उद्योग में रोजगार एवं स्व-रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस उद्देश्य से इंदौर और उज्जैन के दुग्ध संघों एवं शासकीय ITI की सहभागिता से मिल्क एवं मिल्क प्रोडेक्ट तकनीशियन ट्रेड के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुग्ध संघ इंदौर, उज्जैन एवं प्राचार्य ITI  इंदौर, उज्जैन के मध्य एमओयू संपादित किया गया। मालवा क्षेत्र में ट्रेड प्रारंभ होने से उज्जैन, इंदौर एवं देवास आदि स्थानों के डेयरी संयंत्रों में छात्र-छात्राओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

डीएसटी योजना से मिलेगा लाभ

राठी ने बताया कि केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय के ड्यूअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) योजना में संचालित ट्रेड में 5 माह का सैद्धान्तिक अध्ययन करवाया जाएगा। साथ ही ITI द्वारा 7 माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण संबंधित दुग्ध संघ के डेयरी संयंत्रों में किया जाएगा। ट्रेड में प्रवेश MP Online से होगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण है।यह ट्रेड भोपाल दुग्ध संघ एवं ITI भोपाल की सहभागिता से वर्ष 2020-21 से संचालित किया जा रहा है। पहले बैच के 18 छात्र प्रदेश के सहकारिता एवं निजी डेयरी संयंत्रों में कार्यरत है। इन्हें औसतन 15000 रूपये प्रतिमाह की आय हो रही है। नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से मान्यता प्राप्त होने से इस ट्रेड से छात्र पूरे देश में कहीं भी रोजगार पा सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News