गोपाल भार्गव ने अधिकारियों को दिए निर्देश- समय सीमा से पहले करें पूरा कार्य

गोपाल भार्गव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) नित नए और बड़े फैसले ले रही है। समीक्षा बैठकों के बाद कलेक्टरों-कमिश्नरों और अधिकारी-कर्मचारियों को ऑक्सीजन(Oxygen), रेमडेसिविर इंजेक्शन (Ramdescivir Injection) और अस्पतालों से संबंधित रोज दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।इसी कड़ी में अब लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava)ने अधिकारियों से कहा है कि शासकीय चिकित्सालयों (Government hospitals) में निर्माण कार्य तय समय सीमा से पूर्व पूर्ण किए जाए।

मध्य प्रदेश: 3 महीने तक फ्री राशन पाने के लिए जानें क्या है पूरी प्रोसेस, पढ़िए यहां

दरअसल, आज लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और अबतक की स्थिति के बारें में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालयों में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य तय समय सीमा से पूर्व पूर्ण किए जाए। इन कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)