नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से किया सवाल ‘बताएं, भारत कहां टूटा हुआ दिखा’

Narottam Mishra asked Rahul Gandhi : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से पूछा है कि इतनी लंबी भारत जोड़ो यात्रा करने के बाद वे बताएं कि उन्हें भारत कहां टूटा हुआ दिखा है। गुजरात में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होने ये सवाल किए। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ। दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहां अभी दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अंतिम दौर में है। नरोत्तम मिश्रा धनेरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल आमसभा को संबोधित कर रहे थे।

राहुल गांधी से किया सवाल

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि ‘चुनाव गुजरात में हो रहे हैं, कांग्रेस नेता राहुल बाबा मध्यप्रदेश में घूम रहे हैं। वो कह रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। अभी तक 2000 किलोमीटर चलकर आ गए राहुल गांधी। वे बताएं कि उन्हें अभी तक कहां भारत टूटा हुआ दिखा उनको। क्या अमित शाह जी ने 370 हटाई थी उससे भारत टूट गया। क्या मोदी जी ने राममंदिर बनवाया, उससे भारत टूट गया। क्या काशी विश्वनाथ का शिलान्यास करने से भारत टूट गया। क्या महाकाल लोक बनने से भारत टूट गया।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।