ट्रैफिक वार्डन बनेंगे “महाराज”, प्रशासन से बोले- ट्रेनिंग दो, ड्यूटी लगाओ

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर (Gwalior) विकास से जुड़े कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने ट्रैफ़िक सुधार के मुद्दों पर आयोजित परिवहन यातायात सेमिनार में भी हिस्सा लिया। यहाँ उन्होंने कहा कि शहर का यातायात सही रहे ये हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए शहर के प्रमुख लोगों को ट्रैफ़िक वार्डन बनाया जाए। मैं खुद ट्रैफ़िक वार्डन बनूंगा और सड़क पर ड्यूटी (Duty) दूंगा।

यह भी पढ़े… MP Board : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए यह निर्देश, 42 हजार छात्र होंगे लाभान्वित

शहर के एक निजी होटल में आयोजित परिवहन यातायात (Transport traffic) सेमिनार में शामिल हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये नए सिरे से ट्रैफिक प्लान बनाया जाए। ट्रैफिक प्लान में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर इसे क्रियान्वित करने की व्यवस्था की जाए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)