विधानसभा में बिजली के मुद्दे पर भारी हंगामा, ‘चमगादड़’ पर बवाल

Avatar
Published on -
Heavy-ruckus-on-the-issue-of-electricity-in-the-mp-assembly

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बिजली के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ| बिजली कटौती के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की और बीजेपी विधायकों ने बिजली कमर्चारियों व अधिकारियों पर की जाने वाली कार्रवाई पर भी सवाल उठाये| प्रश्नोत्तर काल के दौरा बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने सवाल उठाया कि जब फीडर सेपरेशन व्यवस्था लागू है तो सरकार यह कैसे पता नई कर पा रही है कि बिजली अवरोध किस कारण हो रहा है| इस दौरान सरकार द्वारा बिजली गुल होने का एक कारण चमगादड़ों को बताये जाने के मुद्दे और इसी विषय पर एक कथित टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। 

बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव के दौरान बिजली कटौती, लापरवाहियों के आरोप में कई बिजली कर्मचारियों के निलंबन और कई कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बारे में सरकार से जानकारी मांगी। विधायक ने कहा कि सरकार बिजली कटौती को लेकर असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहरा रही है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व सरकार के दौरान बिजली नहीं जाती थी, क्या मात्र सात महीने में असामाजिक तत्व उत्पन्न हो गए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने ट्रिपिंग के लिए चमगादड़ों को जिम्मेदार बताया।  भार्गव के इसी बयान के बीच मंत्री भनोत ने कथित तौर पर एक असंसदीय टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी पर पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंंह ने आपत्ति उठाई। भाजपा के अन्य सदस्यों ने भी मंत्री द्वारा क्षमायाचना की मांग की। भारी शोर-शराबे के बीच अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कथित टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से विलोपित कर दिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News