HC ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, मिलेगा लाभ, जारी रहेगी सेवाएं

Govt employee news

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। हाईकोर्ट (MP High court) ने एक बार फिर से Outsourcing कर्मचारियों (Outsoucing employees) को बड़ी राहत दी है। कई वोकेशनल ट्रेनर (Vocational trainer) की सेवाएं 2021 में समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। साथ ही नवीन चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद सालों से कार्यरत वोकेशनल ट्रेनर और आउटसोर्सिंग कर्मचारी को चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी बाधित किया जा रहा था। इस पर जबलपुर उच्च न्यायालय में इस मामले को चुनौती दी गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

जानकारी के मुताबिक कई आउटसोर्सिंग वोकेशनल ट्रेनर पिछले पांच-छह सालों से लगातार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा देने का काम कर रहे थे। उनकी नियुक्ति आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा की गई थी। इसके साथ ही कुछ लोगों की नियुक्ति शाला प्रबंधन समिति के द्वारा भी की गई थी। हालांकि सत्र सत्र 2021 द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल नवीन आदेश जारी किए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi