भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर को शनिवार को बड़ी सौगात मिलने वाली है। शनिवार 19 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) इंदौर शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में निर्मित किए गए एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट 550 टन प्रतिदिन टीपीडी क्षमता वाले गोवर्धन बायो-सीएनजी प्लांट(Govardhan Bio-CNG Plant) का लोकार्पण करेंगे । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का दोपहर एक बजे वर्चुअल आगमन होगा। इस प्लांट से बायो सीएनजी 18-17 टीडीपी, जैविक खाद 100 – टीपीडी का उत्पादन होगा।यह प्लांट PPP मोड पर बना है, जिससे इंदौर नगर निगम को प्रतिवर्ष ढ़ाई करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त होगा।
MP के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन ट्रेनों का रूट बदला, 22 से चलेगी भारत दर्शन ट्रेन
दरअसल, इंदौर शहर ने देश में स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर स्वच्छतम शहर के रूप में पुरस्कार प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। यह शहर अब एक नई उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। शनिवार 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में निर्मित किए गए एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।MP के सबसे बड़े नगर और व्यावसायिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर की इस कामयाबी को पूरा देश देखेगा। जिस कंपनी द्वारा यह बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया जा रहा है, उसके सर्वे में पाया गया था कि इंदौर से प्राप्त कचड़े के सैंपल में 99 प्रतिशत से अधिक सेग्रीगेशन प्योरिटी पाई गई है, जो देश के अन्य किसी राज्य से लिए गए सैंपल में नहीं पाई गई।
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी!
हाल ही में सीएम शिवराज चौहान ने कहा था कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में 550 टन प्रतिदिन TPD क्षमता वाले गोवर्धन बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे और भोपाल, इंदौर और देवास के स्वच्छता उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। प्लांट से बायो CNG 18-17 TDP, जैविक खाद 100 – TPD का उत्पादन होगा।प्रदेश के 407 शहरों में कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम को लगभग 1 करोड़ 21 लाख 20 हजार लोग देख सकेंगे। इंदौर नगर में 10 स्थानों पर 20000, प्रदेश के सभी 407 शहरों के प्रमुख स्थानों पर LED के माध्यम से एक लाख, बेवकास्ट के माध्यम से लाईव प्रसारण (Facebook, YouTube, Twitter) पर 20 लाख और सभी इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल पर 1 करोड़ लोग लाईव प्रसारण देख सकेंगे।
जानें खासियत
- एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट । प्लांट से बायो CNG 18-17 TDP, जैविक खाद 100 – TPD का उत्पादन होगा।
- बायो सीएनजी प्लांट की विशेषता यह है कि इससे उत्पन्न गैस में मेथेन गैस 96 प्रतिशत प्योरिटी में पाई गई है। इससे न केवल कैलोरीफिक वैल्यू अच्छी होगी, बल्कि बायो CNG की इफेक्टिवनेस भी बढ़ेगी।
- यह प्लांट PPP मोड पर बना है, जिससे इंदौर नगर निगम को प्रतिवर्ष ढ़ाई करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त होगा।
- यह बायो सीएनजी प्लांट 100% गीले वेस्ट से संचालित होगा।बायो सीएनजी प्लांट से उत्पन्न 18 हजार केजी गैस से प्रतिदिन लगभग 400 बसें संचालित हो सकेंगी जिससे ना केवल पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा बल्कि वायु की गुणवत्ता में भी अपेक्षाकृत सुधार होगा।
- एक समय में गीला कचरा जो सभी के लिए एक परेशानी था आज इंदौर के लिए एक उपलब्धि बन गया है, जिस कारण आज बायो CNG प्लांट के रूप में यह सौगात प्रदेश को मिली है।
ये होंगे कार्यक्रम में शामिल
- पीएम मोदी और सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- बायो सीएनजी प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में देश के करीब 20 राज्यों से स्वच्छ भारत मिशन के मिशन डायरेक्टर भी शामिल होंगे।
- केंद्र सरकार एवं राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। ये सब अधिकारी इंदौर शहर के उन स्थानों, जहाँ स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे हैं, का भ्रमण भी करेंगे।
- स्व-सहायता समूह की महिलाओं, जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में बस्तियों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में महती भूमिका निभाई है, को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
- सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन एवं अन्य गणमान्य नागरिक जिनके सहयोग से इंदौर ने स्वच्छता में देश भर में अपना खास स्थान बनाया है, वे सभी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।