MP के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन ट्रेनों का रूट बदला, 22 से चलेगी भारत दर्शन ट्रेन

Pooja Khodani
Updated on -
indian railway irctc

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण (Indian Railways IRCTC) कृपया ध्यान दीजिए… मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है।आज 18 फरवरी से 28 फरवरी के बीच अंबाला रेलवे मंडल के राजपुरा-भटिंडा सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के चलते ग्वालियर से होकर जाने वाली 4 ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है।वही जयपुर रेलवे मंडल के नरेना-साखुन रेल मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण काम के चलते 27 फरवरी को भी कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।इसके साथ ही पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस में दो कोच एक कोच थर्ड एसी व दूसरा स्लीपर श्रेणी के लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े… Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी!

वही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी 22 फरवरी 2022 को साबरमती स्टेशन से भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन “श्री रामायण यात्रा” के लिए रवाना करेगा, जो भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। अयोध्या, काशी कारीडोर, गंगासागर और जगन्नाथपुरी के लिए आगरा से संचालित की जा रही यह भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को ग्वालियर आएगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  • ट्रेन नंबर 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस 27 फरवरी को 2 घंटे के लिए जम्मूतवी स्टेशन पर रीशेड्यूल की गई है।इस वजह से ये ट्रेन MP के ग्वालियर, बीना और इटारसी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देर से आएगी।
  • 21 से 28 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे के बजाय 11:45 बजे अमृतसर से चलेगी। (11057) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस को 3 घंटे रोककर चलाया जाएगा।
  • 19 से 26 फरवरी तक (11057) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला-सरहिंद होकर चलाया जाएगा, लेकिन ट्रेन पटियाला- नाभा- धुरी- मलेरकोटला- अहमदगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 21 से 28 फरवरी तक (11058) अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस सान्हेवाल-सरहिंद होकर चलेगी। यह ट्रेन पटियाला-नाभा-धुरी-मलेरकोटला-अहमदगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 20 और 27 फरवरी को (12439) नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को जींद-भटिंडा होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुराफूल स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।
  • 25 फरवरी को (12440) श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस को बठिंडा-जाखल होकर चलाया जाएगा।गुरुवार 17, 21 और 24 फरवरी को (12485) नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को जाखल-भटिंडा होकर चलाया जाएगा।
  • शनिवार 19, 22 और 26 फरवरी को (12486) श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस को भटिंडा-जाखल होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।ट्रेन (22547) ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ब्यावर के स्थान पर फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर चलाया जाएगा।
  • 27 फरवरी से ट्रेन नंबर 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ब्यावर नहीं जाएगी,ये ट्रेन ब्यावर की बजाए फुलेरा, डेगाना, जौधपुर और मारवाड़ होकर अहमदाबाद चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे कोच

  • ट्रेन संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 22 फरवरी तक प्रति मंगलवार को पुणे स्टेशन से और ट्रेन 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस में  24 फरवरी तक प्रति गुरुवार को लखनऊ जंक्शन से कोच लगाए जाएंगे।
  • ट्रेन 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में  22 फरवरी तक प्रति मंगलवार को पुणे स्टेशन से और ट्रेन 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस में  23 फरवरी तक प्रति बुधवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन से कोच लगाए जाएंगे।

भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन श्री रामायण यात्रा का रूट

  • इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जा रही भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को ग्वालियर आएगी।
  • यह ट्रेन दिनांक 22 फरवरी 2022 को साबरमती स्टेशन से 1.00 बजे रवाना होकर, वड़ोदरा, गोधरा, मेघनगर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
  • 17 दिनों की इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुरी, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी एवं रामेश्वरम के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।
  • इसके लिए यात्रियों को 16,065/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
  • इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित यात्रियों को लॉज/डोरमेट्री/धर्मशाला में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी समाहित रहेगा।
  • टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News