भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने 23 जोड़ी ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटे तक चलाने के लिए नॉमिनेट किया है। इनमें से 12 जोड़ी ट्रेनें 5 शताब्दी, 3 संपर्कक्रांति, पंजाबमेल, केरल और एक दुरंतो भोपाल से होकर गुजरेंगी। हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है, अगस्त अंत तक इसका औपचारिक नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है, सितंबर से इसका लाभ मिलना शुरू होगा।
गाड़ी संख्या 02184 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार 9 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से शुरू हुई है, जो आज सुबह रानी कमलापति स्टेशन पहुंची। गाड़ी संख्या 02183 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल आज 10 अगस्त एवं 17 अगस्त (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से रवाना होगी।यह विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी के मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
ये ट्रेनें आज निरस्त
- गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- बालाघाट होते हुए रीवा से इतवारी व इतवारी से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन आज 10 अगस्त और कटनी से
- बरगवां के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 06623-24 को आज 10 से 13 अगस्त के बीच निरस्त किया गया है।
- 11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस।
- 11 व 13 अगस्त को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस आज 10 एवं 11 अगस्त को और गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 11, 12 व 13 अगस्त को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस गुरूवार 11 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त ,13 अगस्त को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 11 अगस्त को और गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 11 अगस्त एवं 16 अगस्त को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 13 अगस्त को और गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 12 अगस्त को निरस्त रहेगी.
13 से चलेगी विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन
- रेलवे विशाखापट्टनम-दुर्ग-विशाखापट्टनम के मध्य एक्सप्रेस ट्रेन फिर से प्रतिदिन चलाने का फैसला लिया है।
- गाड़ी संख्या 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस 13 अगस्त से और गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 14 अगस्त से चलेगी।
- गाड़ी संख्या 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 4.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.40 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस दुर्ग से शाम 6.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 10.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 SLR, दो सामान्य, 5 स्लीपर, 2 एसी थ्री श्रेणी के कोच सहित कुल 11 कोच रहेंगे।