Jabalpur News : जबलपुर CBI का छापा मामला, 5 दिन की रिमांड पर दोनों अधिकारी

cbi

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur District) में  मिलिट्री इंजीनियर सर्विस विभाग में पदस्थ दो कर्मचारी जो कि सीबीआई के हाथों रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुए थे उन्हें आज गुरुवार सीबीआई (CBI) ने कोर्ट में पेश किया जहाँ दोनो आरोपीयो की स्पेशल कोर्ट (Special Court) ने पाँच दिन की रिमांड में भेज दिया है। अब सीबीआई आरोपियों से पूछताछ कर ये पता करेगी कि इस पूरे मामले में क्या और भी कोई अधिकारी शामिल है।

ये था पूरा मामला
दरअसल, बुधवार को सीबीआई की टीम ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (MES) के ऑफिस में पदस्थ बैरक इंचार्ज सुजीत बैठा और स्टोरकीपर जयदीप शुक्ला को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई की इस कार्यवाही में आरोपियों ने दस लाख का बिल पास करवाने के एवज में एक लाख रुपये नगद और खाली चेक में करीब दो लाख रु के दस्तखत पीड़ित से करवाए थे।जानकारी के मुताबिक मेसर्स सत्या एंड संस ने एमईएस में इंटीरियर डेकोरेशन और फर्नीचर सप्लाई का काम किया था और उसका 10 लाख रुपए का बिल बाकी था।इस बिल के भुगतान के एवज में दोनों अधिकारी तीन लाख की रिश्वत मांग रहे थे इस पर सत्या एंड संस के संचालक ने सीबीआई को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)