भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है। रविवार 14 अगस्त को जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी 11651/52 ट्रेन फिर से चलेगी। सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन 14 अगस्त से जबलपुर से प्रतिदिन दोपहर 15.15 बजे प्रारंभ किया जाएगा। यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी साऊथ, एनके जे, खन्नाा बंजारी, महरोई, विजय सोता, ब्योहारी, मरवास ग्राम, निवास रोड, सरई ग्राम, बरगावां होते हुए रात 10.50 पर सिंगरौली पहुंचेगी। वहीं 15 अगस्त से ट्रेन सिंगरौली स्टेशन से सुबह 4.40 पर रवाना होगी और सुबह11.30 बजे जबलपुर आएगी।
आजादी के 75 साल बाद आज शनिवार से रावघाट रेल परियोजना के तहत नक्सल क्षेत्र अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन शुुरू होगी। अंतागढ़ से रोजाना एक पैसेंजर ट्रेन दोपहर 1.35 बजे रवाना होकर 1.50 बजे केंवटी, 2 बजे भानुप्रतापपुर और शाम 4.40 बजे दुर्ग पहुंचेगी। वही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने नागपुर रेल मंडल के वर्धा-चीतोडा रेलवे स्टेशन के बीच वर्धा यार्ड का आधुनिकीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 15 से 17 अगस्त तक 4 गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है।
इसके तहत 15, 16 एवं 17 अगस्त तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से छूटने वाली 11039 छत्रपति शिवाजी महाराज-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी। 16, 17 एवं 18 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल रद्द रहेगी। 15 एवं 16 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 15 एवं 16 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 18026 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी न. 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त, गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त, गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 अगस्त, गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 16 अगस्त, हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ आज 13 अगस्त को निरस्त रहेगी।
जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर से सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को जबलपुर स्टेशन से दोपहर सवा तीन बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सिहोरा रोड दोपहर 3.48 बजे, कटनी साऊथ 4.30 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 5.03 बजे, खन्नाा बंजारी शाम 5.48 बजे, महरोई शाम 6.03 बजे, विजय सोता शाम 6.23 बजे, ब्यौहारी शाम 6.48 बजे, मड़वास ग्राम रात 7.38 बजे, निवास रोड रात 7.53 बजे, सरई ग्राम रात 8.28 बजे, बरगवां रात 9.28 बजे और रात 10.50 बजे सिंगरौली स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली से जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से प्रतिदिन अपने तय समय पर चलेगी। यह ट्रेन सिंगरौली स्टेशन से सुबह 4.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद बरगवां सुबह 5.08 बजे, सरई ग्राम 5.53 बजे, निवास रोड 6.18 बजे, मड़वास ग्राम 6.38 बजे, ब्यौहारी 7.18 बजे, विजय सोता7.53 बजे, महरोई 8.13 बजे, खन्नाा बंजारी 8.23 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 9.28 बजे, कटनी साऊथ 9.55 बजे, सिहोरा रोड 10.38 बजे और 11.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी साऊथ, एनके जे, खन्नाा बंजारी, महरोई, विजय सोता, ब्योहारी, मरवास ग्राम, निवास रोड, सरई ग्राम, बरगावां होते हुए रात 10.50 पर सिंगरौली पहुंचेगी। वहीं 15 अगस्त से ट्रेन सिंगरौली स्टेशन से सुबह 4.40 पर रवाना होगी और सुबह11.30 बजे जबलपुर आएगी।