भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) को पत्र लिखकर कोरोन (Corona) से मरने वालों को आर्थिक सहायता देने के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र में आवश्यक संशोधन करने की मांग की है। कमल नाथ (Kamal Nath) ने कहा कि संशोधन करने से कोरोना की आपदा में मरने वाले व्यक्ति के परिवार को उचित आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) को आज गुरुवार को एक पत्र लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री के लैटर पेड पर लिखे गए इस अर्ध शासकीय पत्र में कमल नाथ (Kamal Nath) ने लिखा कि मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) से स्थिति भयावह हो गई है , कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार चली गई है बहुत से लोगो कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गँवा चुके हैं। परिजन की असमय मृत्यु से आज अनेक परिवार असहाय महसूस कर रहे हैं। परिवार का मुखिया या एकमात्र कमाने वाले की मृत्यु वाले परिवार आर्थिक संकट झेल रहे हैं ऐसे परिवारों को तत्काल रहत की जरुरत है।
ये भी पढ़ें – दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कोरोना पर नियंत्रण के लिए दिए सुझाव
कमल नाथ (Kamal Nath) ने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं और अन्य दुर्घटनाओं में जनहानि होने पर राजस्व पुरस्तक परिपत्र 6 (4) के तहत मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। इस परिपत्र का मुख्य उद्देश्य आपदाग्रस्त परिवार को आर्थिक सहायता और राहत दिया जाना है। वर्तमान परिस्थितियों में इस परिपत्र में संशोधन कर कोरोना से मृत्यु को आपदा मानकर रहत दिया जाना उचित प्रतीत होता है।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस उपाध्यक्ष का कोरोना से निधन, सीएम ने दी श्रद्धांजलि
अतः आपसे अनुरोध है कि कोरोना से मृत्यु के प्रकरणों में आश्रितों को आर्थिक सहायता और रहत प्रदान करने के लिए राजस्व पुरस्तक परिपत्र 6 (4) में आवश्यक संशोधन करने का कष्ट करें जिससे कोरोना की इस विषम परिस्थितियों में आपदाग्रस्त परिवारों को रहत और सहायता मिल सके।