भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल को दौरे पर हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक बारिया साथ थे। मंच पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी 45 दिन हुए हैं और हमने काफी काम कर दिए। हमारी सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार नहीं है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सच्चाई का साथ दिया। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि जनता ने जो अपेक्षाएं की हैं, उन्हें निराशा नहीं होगी।
कमलनाथ ने कहा, “मैंने कह दिया कि कमलनाथ की एक तस्वीर नहीं छपेगी अखबार में। अगर छपेगी तो हमारे किसान, नौजवान, महिलाओं की छपेगी। हमारे सामने चुनौती है। मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन हो गया था, बलात्कार के मामलों में नंबर वन हो गया था। जब हमने सरकार संभाली तो यह स्थिति थी। हमारी सबसे बड़ी चुनौती नौजवान और किसान है। मप्र की अर्थव्यवस्था खेती पर आधारित है। 70 फीसदी लोगों की आजीविका खेती पर आधारित है। अगर यह क्षेत्र ही चौपट रहा तो अर्थव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सकता। राहुलजी आपने 6 जून को ऐलान किया था और मुख्यमंत्री बनने के बाद आपने निर्देश दिया था कि सबसे पहले हम अपने क्षेत्र को जीवित करना होगा। अभी मोदीजी ने क्या कहा कि कितना पैसा मिलेगा? 17 रुपए मोदीजी हर दिन किसानों को देंगे और किसान की हालत सुधर जाएगी। ये कलाकारी देखिए चुनाव आ रहा है, जानते हैं क्या परिणाम होने वाला है। मोदीजी समझ जाइए मप्र और देश की जनता ने अच्छी तरह आपका चेहरा पहचान लिया है। मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया इतने बड़े-बड़े नारे दिए थे। विज्ञापन छपते थे देशभर में, हर भाषा में छपते थे। आज का नौजवान जो बेरोजगार है, वही चुनौती है और वही देश का निर्माण करेगा।’