मुख्य आर्थिक सलाहकार पद से KV Subramanian का इस्तीफा, PM Modi ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट मुख्य आर्थिक सलाहकार (chief economic advisor) केवी सुब्रमण्यन (KV Subramanian) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुब्रमण्यन ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्रालय में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में लौटने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि सुब्रमण्यन के साथ काम करना आनंददायक रहा।

सुब्रमण्यन की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए PM Modi ने कहा सुब्रमण्यन के साथ काम करना खुशी की बात है। उनकी अकादमिक प्रतिभा, प्रमुख आर्थिक और नीतिगत मामलों पर अद्वितीय दृष्टिकोण और सुधारवादी उत्साह उल्लेखनीय हैं। उनके आने वाले प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi