कोरोना संक्रमण से शेरनी की मौत, भोपाल में हुई जांच में 9 अन्य शेर-शेरनी भी संक्रमित मिले

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के जानवरों में फैलने को लेकर अब तक संशय बरकरार है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडू की राजधानी चैन्नई में एक शेरनी की कोरोना से मौत हो गई है। वंडालूर के अरगिनार अन्ना प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि एक शेरनी की मौत कोविड 19 के कारण हो गई है जबकि वहां 11 में से 9 शेर-शेरनी कोरोना संक्रमित हैं। सभी 11 शेरों के ब्लड और अन्य सेंपल भोपाल के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी डिसीजेज में भेजे गए थे जिनमें से 9 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Suspended: बुरहानपुर निगम आयुक्त निलंबित, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोटिस


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।