मप्र में सर्दी का सितम, यहां जमी बर्फ की परत, पाला पड़ने की आशंका

भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़कड़ाती सर्दी सितम ढा रही है। शीतलहर के चलते दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई है। दतिया, श्योपुर और ग्वालियर में पारा तीन डिग्री से नीचे पहुंच गया है। कई जगह ओस की बूंदे जम गई, वही कूनो नदी पर बर्फ की परत जम गई।

प्रदेश के रतलाम, रायसेन, दतिया, धार, टीकमगढ़, श्यौपुरकला, खजुराहो, ग्वालियर, सिवनी, जबलपुर, सागर, उमरिया शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। वहीं शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में तीव्र शीतल दिन रहा। मौसम विज्ञानियों ने 30 दिसंबर तक ठंड के तेवर तीखे बने रहने के आसार जताए हैं। साथ ही सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News