MP News- ऊर्जा विभाग का बड़ा फैसला, अब बिजली बिलों में मिलेगी राहत

Pooja Khodani
Published on -
Electricity Bill

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बिजली कंपनियों (Electric Companies) को MP में अपने थाने खोलने का तोहफा देने के बाद अब शिवराज सरकार (Shivraj Government) एक और बड़ी राहत देने जा रही है। ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली मीटरों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है, इसके तहत उपभोक्ताओं के घर बिजली के अब स्मार्ट मीटर (Electric Smart Meter) लगाए जाएंगे, ताकी बिजली चोरी जैसे घटनाओं पर रोक लग सके।  खास बात ये है कि इन स्मार्ट मीटरों में सिम (SIM) भी लगी रहेगी, जो बिजली कंपनी के सर्वर तक रीडिंग पहुंचाएगी ।

MP : नए साल में बिजली कंपनियों को शिवराज सरकार का तोहफा, पत्र जारी

विभाग का कहना है कि मार्च तक यह बिजली (Electricity) मीटर लोगों के घरों में लगना शुरु हो जाएंगे। इससे बिजली चोरी और ज्यादा मीटर बिल आने की समस्य़ा से छुटकारा मिलेगा। जिनके घर मीटर लगाए जाएंगे, उन उपभाेक्ताओं काे ईमेल और रजिस्टर्ड माेबाइल नंबर (Mobile Number) पर बिल भेजे जाएंगे। मीटर में लगी सिम के जरिए बिजली कंपनी के सर्वर तक अपने आप रीडिंग पहुंच जाएगी।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)