MP : सीएम शिवराज ने हितग्राहियों के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान, शुरू होगी नवीन योजनाएं, बच्चों-किसानों के लिए बड़ी घोषणाएँ, होगी एक लाख भर्तियां

Kashish Trivedi
Published on -
mp government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) पर सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने MP प्रदेशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन का संकल्प है कि मध्य प्रदेश में कोई भी परिवार बिना जमीन और बिना घर के ना रहे। इसके लिए व्यापक तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं। गरीब इलाज (cashless treatment) से वंचित नहीं रहेगा, मेघावी छात्रों (meritorious students) के लिए भी सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा बेसहारा नहीं होगा।

सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता से इन क्षेत्रों में सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपील भी की। युवाओं के रोजगार (Youth Employment) को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़ी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाना, नशा मुक्त समाज बनाना, ऊर्जा की बचत, पानी बचाना, पेड़ लगाना और स्वच्छता में सक्रियता से भाग लेना प्रत्येक प्रदेशवासी का कर्त्तव्य है।

मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए 1 साल में एक लाख शासक के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उन्होंने कहा कि हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 2 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजनाओं में विभिन्न तरह के बदलाव किए गए। साथ ही ऋण सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में नई स्टार्टअप नीति लागू कर दी गई है। कुछ स्टार्टअप ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। एक प्रतिष्ठित स्टार्टअप यूनिकॉर्न श्रेणी में शामिल हो चुका है, प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसका लाभ निश्चित तौर पर युवाओं को होगा।

किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है। परंपरागत फसलों के स्थान पर लाभकारी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही विविधीकरण को अपनाया जाएगा। किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही ब्याज से मुक्ति दिलाने के लिए भी कई बड़ी व्यवस्था की गई है। लाडली लक्ष्मी योजना में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने के बाद अब इसके प्रगति को लेकर मध्य प्रदेश और सतर्क हो गया है।

 भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण को शामिल किया गया है। प्रति हजार पर बालिकाओं का अनुपात 912 से बढ़कर 976 हो गई है। सीएम शिवराज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अधो-संरचना विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। हर गाँव को सड़क से जोड़ने के साथ गाँव में आंतरिक सड़कों का निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण और हर गाँव में खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। प्रदेश में हुई समरस गाँव की पहल ने देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। हर स्तर पर सुशासन राज्य सरकार का लक्ष्य है।

बड़े ऐलान करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा को बेहतर करने के लिए सर्व सुविधा युक्त सीएम राइज स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए लगभग तीन करोड़ आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षा अनुदान से भी इलाज की व्यवस्था जारी है जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि देश प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए भी राज्य सरकार की ओर से प्रयास जारी है। मध्य प्रदेश की आर्थिक वृद्धि दर 19.74% के साथ देश में सबसे आगे हैं। इसके अलावा पिछले 2 वर्षों में प्रदेश में पूंजीगत व्यय में लगभग 45 फीसद की वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। सीएम शिवराज ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में वंचित आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने “मुख्यमंत्री जन आवास” योजना लागू करने की घोषणा की। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की धरती पर कोई बेघर नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना में प्रत्येक व्यक्ति को आवास के लिए जमीन का टुकड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। जहाँ आवश्यक होगा, वहाँ हाईराइज बिल्डिंग बनाकर गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

इतना ही नहीं सीएम ने कहा माफिया से मुक्त कराई गई लगभग 21 हजार एकड़ भूमि पर गरीबों के लिए “सुराज कॉलोनियाँ” विकसित की जाएंगी। इसके लिए प्रदेश में आगामी सितम्बर-अक्टूबर माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में 18 सितम्बर 2022 तक पेसा एक्ट लागू कर दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष में एक नवम्बर मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस आनंद और प्रसन्नता के साथ मनाने के लिए एक सप्ताह तक गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

सीएम ने कारम बांध में पोकलेन मशीन से बांध के पानी के लिए मार्ग बनाने वाले ड्राइवरों को सम्मानित करते हुए सम्मान निधि के रूप में प्रत्येक चालक को 2-2 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि देश को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने के लिए विजयादशमी के दिन स्वराज का अलख जगाने वाले डॉ. हेडगेवार ने अपना सारा जीवन देश को समर्पित कर दिया। डॉ. हेड़गेवार की अनेक स्मृतियाँ बालाघाट जिले के रामपायली से जुड़ी हैं। बालाघाट जिले में उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए स्मारक बनाया जाएगा।

सीएम शिवराज ने विकास और जन-कल्याण गतिविधियों में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि हर गतिविधि केवल राज्य शासन के माध्यम से संचालित करना संभव नहीं है। विकास और जन-कल्याण के कार्यों में जनता के सहयोग से अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को अपने गाँव और शहरों का गौरव दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया।

सीएम शिवराज ने समारोह में परेड के विजेताओं को शील्ड प्रदान की। आर्म्ड प्लाटून श्रेणी में एसटीएफ दल के कमांडर निर्भय पारोचे और अनआर्म्ड प्लाटून श्रेणी में एनसीसी सीनियर विंग्स गर्ल्स की सीनियर अंडर ऑफिसर कुमारी जया परसोदिया को शील्ड प्रदान की गई। सीएम शिवराज ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। पुलिस बैंड की धुन के साथ राष्ट्र गान हुआ। सीएम द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पदक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्वारा वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय कार्य के लिए प्रदत्त पदक पुलिस, होमगार्ड तथा जेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रदान किए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News