MP Board : 5 फरवरी से होगी नामांकन परीक्षा आवेदन में संशोधन प्रकिया की शुरूआत, जाने डिटेल्स

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बोर्ड परीक्षा (Board exam) सभी छात्र-छात्राओं (Students) के लिए महत्वपूर्ण होती है। जिसका रिजल्ट हर क्षेत्र में आगे चलकर काम आता है, लेकिन अगर इसमें कोई गलती हो जाए तो इसे सुधारवाना आवश्यक होता है। नहीं तो हर एक डॉक्यूमेंट (Document) में गलतियां होने लगती है। इसी संदर्भ में शैक्षणिक सत्र 2020-21 (Academic session 2020-21) के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड ने नामांकन परीक्षा आवेदन (MP Board Nomination Exam Application) में छात्रों को गलती सुधारने का मौका दिया है। जिसकी शुरुआत 5 फरवरी (5 February) से होगी।

ये भी पढ़े- नगरीय प्रशासन आयुक्त का बड़ा बयान, अवैध कॉलोनी बसाई तो होगी सख्त कार्रवाई, बन रहा कानून


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।