MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश सरकार का बजट पेश करने से पहले जगदीश देवड़ा ने की पूजा-अर्चना, कहा ‘आने वाला बजट सर्वस्पर्शी है और जनता का बजट होगा’

वित्त मंत्री ने कहा कि कोई पुरानी योजना बंद नहीं होगी और मध्य प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स भी नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं वो पूरे किए जाएँगे। रघुकुल रीत सदा चली आई..प्राण जाए पर वचन न जाई। बीजेपी ने जब भी जो कहा है उसे पूरा किया है।

Devda

MP Budget 2024 : आज मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार अपना पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत करने जा रही है। विधानसभा में बजट 2024-25 प्रस्तुत करने से पहले उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज अपने घर में पूजा- अर्चना कर मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति की ओर अग्रसर है। ये बजट जनता को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि कोई पुरानी योजना बंद नहीं होगी और सारी योजनाएँ जारी रहेगी। मध्य प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगेगा।

‘कोई भी पुरानी योजना बंद नहीं की जाएगी’

बजट पेश करने से पहले मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश सरकार का आज बजट पेश होगा। बजट जनता का , जनता के लिए और जनता को समर्पित होगा। मुख्यमंत्री की नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सरकार बहुत अच्छी चल रही है और निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।आने वाला बजट सर्वस्पर्शी है और जनता का बजट होगा।’ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी पुरानी योजना बंद नहीं की जाएगी। सारी योजनाएँ जारी रहेंगी। साथ ही मध्य प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स भी नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने पूँजीगत व्यय पर ज़्यादा खर्च किया है। अगर सरकार ने कर्ज़ा लिया है तो पूँजीगत व्यय करने के लिए और प्रदेश के विकास के लिए नियम और प्रक्रिया के अंतर्गत लिया गया है।

‘जनता के सुझाव सम्मिलित, सभी वर्गों और विभागों का ध्यान रखा गया है’

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पूर्व में भी जब बजट पेश किए हैं तो जनता से सुझाव आमंत्रित किए थे, प्रबुद्धजनों से भी संवाद किया था, बजट विषय विशेषज्ञों से भी चर्चा की और सब सुझावों को एकत्रित कर हमने उसपर मंथन किया है। और जो सुझाव इस बजट में सम्मिलित करने योग्य थे, उन्हें शामिल किया गया है। जगदीश देवड़ा ने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। जैसा पीएम मोदी कहते हैं उनके कथन अनुसार गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर सबसे ज़्यादा फ़ोकस करने का काम सरकार कर रही है। हमने भी इन सब बातों का ध्यान मध्य प्रदेश के बजट में रखा है। गाँव, गरीब, किसान, मज़दूर, युवा, महिलाओं सभी का ध्यान रखा गया है। बजट में मध्य प्रदेश सरकार के सभी विभागों का ध्यान रखा गया है। चिकित्सा, शिक्षा, खेल सहित सभी विभागों के लिए समान ध्यान रखा गया है। धार्मिक और महापुरुषों के स्थानों को लेकर भी बजट में चिंता की गई है।

‘बीजेपी सरकार अपना हर वादा पूरा करेगी’

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश आगे और तरक़्क़ी करेगा और यहाँ की जनता खुशहाल रहे यही कामना करते हुए बजट पेश किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र पाँच वर्ष के लिए है..कोई एक दो महीने या साल भर के लिए नहीं होता है। हमने जो कहा है वो करेंगे। रघुकुल रीत सदा चली आई..प्राण जाए पर वचन न जाई। बीजेपी सरकार ने जब भी जो कहा है उसे पूरा किया है।

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News