MP By-Election: शिवराज ने ली kamalnath की तुलना में तीन गुना ज्यादा सभाएं

मप्र उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(MP) में लोकसभा की एक व विधानसभा की तीन सीटों पर चुनाव (MP By-election) प्रचार थम गया है। अब सब कुछ मतदाताओं (voters) के मन में है, जिससे वह 30 अक्टूबर को EVM के माध्यम से वोट (vote) में परिवर्तित करेंगे और अपना जनप्रतिनिधि चुनेगे। वाकई BJP चुनाव को चुनाव की तरह लेती है। खंडवा की लोकसभा सीट सहित रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट की विधानसभा सीटों पर स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाओ देखकर तो साफ दिखता है।

हालांकि दोनों ही पार्टियों के नेता चुनावी सभाओ में साफ कह रहे थे कि इन चुनावों में जीत या हार से सरकार नहीं बदलने वाली। लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से चुनाव प्रचार किया, उसने पार्टी की चुनावी गंभीरता एक बार फिर दिखा दिया दी अकेले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की बात करें तो उन्होंने खंडवा लोकसभा सहित जोबट,रैगांव और पृथ्वीपुर में 39 सभाओं को संबोधित किया और 5 रात गरीब- आदिवासियों के घर भोजन विश्राम किया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi