भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज 22 दिसंबर 2021 को 19 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update) मिले है। इसमें इंदौर-भोपाल और उज्जैन जिले शामिल है।वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 181 पहुंच गई है और संक्रमण दर 0.3 फीसदी है। राहत की खबर ये है कि आज बुधवार को 25 मरीज डिस्चार्ज हुए है और रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है।भोपाल में एक और आईएएस अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार ने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की Amazon-Flipkart को दो टूक- साइट से हटाएं ये वस्तुएं
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए केस सामने आए हैं, जबकि 25 लोग ठीक हुए हैं।वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 181 (MP Corona Active Case), संक्रमण दर 0.03 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। इंदौर-भोपाल में आज 9-9 और उज्जैन में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।इससे पहले 20 दिसंबर को 20 और 21 दिसंबर को 23 नए केस मिले थे।प्रदेश में 21 दिनों में 366 संक्रमित मिल चुके है।
वर्तमान में भोपाल में 64 एक्टिव केस है। 7 दिन में भोपाल में 46 और दिसंबर माह में 137 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इधर, बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने भोपाल में होम आइसोलेशन शुरू करा दिया है।वही 1 नवंबर से अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग विदेशों से इंदौर लौटे हैं। इनमें से 12 पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में 21 दिनों में 366 संक्रमित मिल चुके है। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 146 और इंदौर 144 शामिल है।प्रदेश में अबक 7 लाख 93 हजार 544 कोरोना संक्रमित और इसमें से 7 लाख 82 हजार 832 लोग ठीक हो चुके है। वहीं अबतक 10 हजार 531 की मौत हो चुकी है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, नए साल में घटेगी सैलरी! ग्रेच्युटी-PF में होगा इजाफा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में 22 दिसम्बर को प्रदेश में पुन: टीकाकरण महाअभियान होगा।मप्र कैबिनेट सदस्यों ने भी अपने प्रभार के जिलों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया है। सभी के समन्वित प्रयासों से आज मध्यप्रदेश की 95 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की प्रथम डोज और 85 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी हैं। प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भी ऐसे नागरिकों को चिन्हित करने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। ऐसे लोगों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करवाना हम सब की जिम्मेदारी भी है।