भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election) और मतदाता सूची (Voter list) को लेकर लगातार कार्य जारी है। 3 मार्च को मतदाता सूची को तैयार कर लिया गया है। वहीं मतदाता सूची तैयार करने में भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (Booth Level Officers) के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) द्वारा उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं। पहली बार BLO अधिकारियों की बैठक आयोजित करने को लेकर अनुभव साझा किया गया है।
बता दें कि 1 जनवरी 2022 की स्थिति में प्रदेश में 5 जनवरी को प्रकाशित फोटो निर्वाचन नामावली पात्र मतदाताओं के नाम शामिल किए जाने और अपात्र के नाम को हटाए जाने को लेकर कार्यवाही जारी है। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में हर महीने एक बार जरूर भ्रमण करें। इसके अलावा वैसे पात्र मतदाता, जिनका नाम इसमें शामिल नहीं है और सूची में दर्ज अपात्र मतदाताओं के नाम के पूर्ण जांच करने के बाद उनके नाम को हटाने का कार्य जारी रखें।
इसके अलावा बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के आवेदन प्राप्त करने सूची में शामिल किया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि कॉलेज में स्वयं जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से आवेदन प्राप्त करें। साथ ही संबंधित मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर उसी के माध्यम से आवेदन करने के लिए भी प्रेरित करें।
MP School : 8वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 13 मार्च तक होंगे आवेदन, 27 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा BLO को निर्देश दिए गए हैं कि हमेशा सूची का विश्लेषण करें और विगत 3 वर्षों में संबंधित क्षेत्रों के मतदाता के हटाए गए नाम और अधिक मतदाता के शामिल हुए नाम पर दृष्टि बनाए रखें। ऐसे चयनित मतदाताओं की भौतिक रूप से पहचान करें। इसके अलावा बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित क्षेत्र में महिला मतदाता और पुरुष मतदाताओं की संख्या की गहन जांच होनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित हो कि महिला मतदाता पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक और कम तो नहीं।
साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी की अधिकतम उपयोग कर ऐप के माध्यम से गरुड़ा ऐप के जरिए सूची को शुद्ध करने का कार्य जारी रखें इसके अलावा बीएलओ द्वारा प्राप्त आवेदन को Garuda App के माध्यम से सीधे जांच किया जाएगा। जिसके बाद उनके रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जाने की जरूरत कम रहेगी। इससे सूची और अधिक सुधरेगी और समय की भी बचत होगी।