राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द लागू होगी ये पॉलिसी, रोजगार-निवेश पर फोकस, युवाओं को मिलेगा लाभ

mp government

MP NEW IT POLICY 2023 : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। आगामी चुनाव से पहले राज्य की शिवराज सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। इसके लिए मध्यप्रदेश की आईटी – आईटीईएस और ईएसडीएम नीति शीघ्र ही घोषित और लागू की जाएगी। नीति का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में मध्यप्रदेश में IT, ITES, ESDM क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रूपए का निवेश आकर्षित कर 2 लाख नई नौकरियां सृजित करना है।यह जानकारी विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी तथा एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दी है।

10 हजार करोड़ का निवेश और 2 लाख नौकरियों का सृजन

मंत्री सखलेचा ने बताया कि  निवेश, रोजगार, नवाचार और उद्योगों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करने पर नीति में विशेष ध्यान दिया गया है। 2023 के लिए मध्य प्रदेश की आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम नीति उद्योग जगत से विचार-विमर्श के विभिन्न सत्रों और विभिन्न राज्य की नीतियों की बेंचमार्किंग के पश्चात बनाई गई है।नीति का प्रमुख उद्देश्य प्रोत्साहन प्रदान कर और नियामक प्रक्रियाओं को सरल बनाकर IT, ITES, ESDM क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना है। यह नीति व्यवसाय-अनुकूल वातावरण बनाने और उद्योगों के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचा प्रदान करने पर केंद्रित है। नीति का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में मध्यप्रदेश में IT, ITES, ESDM क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रूपए का निवेश आकर्षित कर 2 लाख नई नौकरियां सृजित करना है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)