भोपाल। राज्य सरकार ने फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के तबादले किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं।जारी आदेश में दो अधिकारियों का नाम शामिल है।इससे पहले 5 जुलाई को करीब दो दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले किए गए थे। यह आदेश वल्लभ भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।
![mp-government-issued-transfer-order-of-two-state-administrative-service-officers](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/095020190941_0_Capture.jpg)