भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में शिवराज सरकार (shivraj government) द्वारा युवाओं सहित संविदा और नियमित नियुक्तियों में शामिल होने वाले पात्रों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं आदेश अनुसार CPCT स्कोर कार्ड (CPCT Scorecard) की वैधता (validity) को 2 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दिया गया है
Read More: कैप्टन अमरिंदर का बड़ा बयान- राजनीति मूविंग गेम, हमेशा होते हैं विकल्प…
बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत देते हुए CPCT स्कोर कार्ड की वैधता को 5 साल तक बढ़ाने की बड़ी घोषणा की थी। इस दौरान स्कोर कार्ड की वैधता 2 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दी गई थी।
आदेशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 26 फरवरी 2015 को विभिन्न विभाग एवं कार्यालय में संविदा अथवा नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में दक्षता के प्रमाणीकरण हेतु कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। वही आदेश की कॉपी सभी विभागों को भेज दी गई है।