MP News: रामलला प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने 22 जनवरी को आंगनबाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग से आदेश भी जारी किया है। बुधवार को प्रदेश के सभी आँगनबाड़ी केंद्रों में पूरे दिन की छुट्टी रहेगी।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास पूरे देश में देखा जा रहा है। देशभर में शासकीय कार्यालयों और बैंकों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूल और कॉलेज में पूरे दिन की छुट्टी पहले ही घोषित कर दी है। इसके अलावा प्रदेश में इस दिन ड्राइ डे भी घोषित किया गया है। राम मंदिर प्राण लोकार्पण समारोह के दिन एमपी के कहीं भी शराब बेचने और खरीदने की अनुमति नहीं होगी।