MP में लापरवाही पर 7 सस्पेंड, 17 कर्मचारियों को नोटिस, 38 लाइसेंस निलंबित, 3 दर्जन की वेतन-वृद्धि रोकी

mp news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में शासकीय कामों में लापरवाही पर लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। आए दिन जिले स्तर पर लापरवाही अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित और नोटिस थमाया जा रहा है ।इसी कड़ी में रीवा में उपयंत्री, होशंगाबाद में केन्द्र प्रभारी, बैतूल में भृत्य, झाबुआ में पंचायत सचिव, दतिया में पटवारी, मुरैना में ग्रंथपाल और मुरैना में फर्म का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया है।वही निवाड़ी में 9 अधिकारियों, कटनी में 5 अधिकारियों, भिंड में दो अधिकारियों और एक प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा सीहोर में 38 के लाइसेंस निलंबित किए गए है वही दतिया में 3 दर्जन शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी गई है।

यह भी पढ़े…राज्य शासन ने गठित की 3 समितियां, नए साल में खरीद होगी दोगुनी, CM होंगे अध्यक्ष

रीवा कलेक्टर (Rewa Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने उपयंत्री जल संसाधन विभाग आरके वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में वर्मा का मुख्यालय SDM कार्यालय मऊगंज रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। उपयंत्री वर्मा को पंचायत निर्वाचन में CFT केन्द्र शाहपुर में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के रूप में तैनात किया गया था। वर्मा बिना अवकाश सूचना के 16 दिसम्बर एवं 17 दिसम्बर को कार्य से अनुपस्थित रहे और मोबाइल फोन भी बंद रहा। उनका इस कृत्य को गंभीर अनुशासनहीनता तथा निर्वाचन कार्य में गतिरोध डालने का प्रयास मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)