MP Politics : वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश की सियासत (MP Politics) में एक बार फिर से वाद-विवाद की परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। दरअसल विधानसभा की कार्यवाही (assembly Proceeding) पर अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद कमलनाथ (kamal nath) के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। कमलनाथ पर यह मांग बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) द्वारा की गई है। वीडी शर्मा ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

लिखे पत्र में विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 25 अप्रैल 2022 को समाचार माध्यम से दिए गए एक साक्षात्कार में विधानसभा की कार्रवाई को लेकर आपत्तिजनक अशोभनीय और सदन की मर्यादा के विरुद्ध कदाचार श्रेणी में आने वाली टिप्पणी की थी। लोकसभा और विधानसभा का लंबा अनुभव रखने के बाद भी सदस्य द्वारा सदन की गरिमा को गिराए जाने का यह कृत्य किसी भी दृष्टि में संवैधानिक मूल्य और लोकतांत्रिक गरिमा के अनुकूल नहीं कहा जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi