MP School: मप्र में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, कक्षा में प्रवेश के ये होंगे नियम

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना केसों (corona cases) में लगातार कमी देखी जा रही है। जिसके बाद प्रदेश में MP School 26 जुलाई से खोल दिए जाएंगे। स्कूल खुलते ही सबसे पहले 11वीं और 12वीं की क्लास शुरू की जाएगी। बता दे कि स्कूल खोलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सहमति दी है।

दरअसल 26 जुलाई से मध्य प्रदेश में स्कूल खुलेंगे। हालांकि बच्चों को MP School जाने से पहले अभिभावकों की अनुमति लेनी आवश्यक होगी। 11वीं और 12वीं की कक्षा संचालित होने के बाद अभिभावकों को बच्चों की पूरी फीस स्कूलों को अदा करनी होगी। बता दें कि फिलहाल ऑनलाइन क्लास चलने के कारण अभिभावकों की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि प्रदेश में स्कूल अभी बंद है। इसलिए स्कूल संचालक से ट्यूशन फीस (tuition fees) की वसूली कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन क्लास (offline class) (inder singh parmar) शुरू होने के बाद स्कूल संचालक को इसमें छूट मिल जाएगी और फिर स्कूल संचालकों के द्वारा पूरी फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi