MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पटवारी-शिक्षक समेत 28 कर्मचारी निलंबित, कईयों को नोटिस, रूकेगी वेतनवृद्धि

Pooja Khodani
Updated on -

MP Suspend Notice : मध्य प्रदेश में लापरवाही पर कार्रवाई का दौर जारी है।आए दिन अधिकारियों कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने भरे मंच से शिवपुरी नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेश अवस्थी और कॉलेज के फूड इंस्पेक्टर नरेश मांझी को सस्पेंड करने का ऐलान किया।

इसके अलावा भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने जिले के 18 बीएलओ को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और दायित्व निर्वहन नहीं करने पर निलंबित कर दिया है।जारी आदेश अनुसार एलएन त्रिवेदी, सहायक ग्रेड-3, संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, अनिल मेराल सहायक ग्रेड-3 रंजन कुमार सक्सेना, सहायक ग्रेड-3, परियोजना संचालक लोनिविपीआईयू निर्माण भवन, शैलेन्द्र सिंह सहायक ग्रेड -3 संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म, विरेन्द्र कुमार खेर सहायक ग्रेड-3 अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक क्षतिपूर्ति वन्नीकरण एवं जलग्रहण क्षेत्र उपचार वृत्त, विपिन ठाकुर अनरेक्षक, परियोजना संचालक लोनिविपीआईयू निर्माण भवन, स्वदेश कुमार प्रजापति सहायक ग्रेड-3 संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, प्रभाशंकर मिश्रा स्थाई कर्मी कार्यालय वन मण्डल अधिकारी खेल परिसर 74 बंगले को निलंबित किया गया है।

इसके अलावा शंकुन्तला राठौर सहायक ग्रेड-3, दिलवर सिंह, सहायक ग्रेड-3, नीरज त्यागी, सहायक ग्रेड-3, संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय नाथू राम प्रजापति सहायक ग्रेड-3, सरदार बल्लभ भाई पोलोटेक्निक कालेज, सागर गोयल सहायक ग्रेड-3, केन्द्रीय भू-जल बोर्ड, सौरभ रघुवंशी सहायक ग्रेड-3, राज्य पशु पालन प्रशिक्षण संस्थान कुक्कुट भवन माता मंदिर, भैरवेश गौर सहायक ग्रेड-3, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विंध्याचल, कलीम मेहर अंसारी सहायक ग्रेड-3, अधीक्षण यंत्री पीएचई कोलार रोड, बीरेन्द्र कोरे, कलाकार,संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण भोपाल संभाग भोपाल एवं रंजना पाटिल, कलाकार, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण भोपाल संभाग को निलंबित किया गया हैं।

डीईओ को नोटिस, बाबू सस्पेंड

भोपाल कमिश्नर मालसिंह भयडिया ने डिप्टी डायरेक्टर को निर्देशित किया है कि उन सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की 2-2 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं, जिन्होंने लंबे समय से शिक्षकों के पेंशन प्रकरण रोक कर रखे हुए हैं। इसके लिए सबसे पहले सभी को नोटिस दिया जाए और फिर स्थिति सुधारने के लिए 7 दिन का मौका भी दिया जाए।वही डिंडोरी कलेक्टर ने वेतन, जीपीएफ और एरियर आदि के भुगतान में शिक्षकों को परेशान करने के आरोप में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस के क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है।

जबलपुर में सरपंच निलंबित

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पनागर की ग्राम पंचायत सूरतलाई के सरपंच बाल किशन पटेल को निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है। पटैल के विरूद्ध कटंगी थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्ध है।अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर उपरोक्त आदेश के साथ ही पनागर जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया है कि वे पंचायत के सचिव के माध्यम से धारा-39 की उपधारा 3 के तहत नए सरपंच के गठन की कार्रवाई पूर्ण कराएं।

2 अधिकारी निलंबित, तहसीलदार को नोटिस

बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह ने 3 अधिकारियों पर शिकायत के बाद कार्रवाई की है। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय राजपुर के सहायक ग्रेड- 3 अधिकारी लखन मण्डलोई और जलखेड़ा के पटवारी नरगावे को निलंबित कर दिया है, वही तहसीलदार राजपुर तहसीलदार महेश सोलंकी को नोटिस जारी किया है।अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 03 के उपनियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

4 प्राचार्य निलंबित

प्राचार्य द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान समय पूर्व शालाएं बंद मिलने पर सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नाराजगी जताते हुए चार प्राचार्यों को निलंबित किया गया। हाईस्कूल बोरदी के प्रभारी भागचंद दाहिमा तथा माध्यमिक शाला झोलियापुर के प्रभारी राजेश टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड बुदनी के शासकीय माध्यमिक शाला जमोनिया के प्राथमिक शिक्षक घनश्याम वर्मा तथा शासकीय प्राथमिक शाला भूरीटेक के प्राथमिक शिक्षक विष्णु प्रसाद कलमोदिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

डिंडौरी में  2 शिक्षकों पर कार्रवाई

डिंडौरी के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने प्राथमिक शाला लुगदरा में पदस्थ शिक्षक जगत मरावी और धमनगांव हर्रा टोला प्राथमिक शाला में पदस्थ पूरन ठाकुर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। ये दोनों शिक्षक शाला से अनुपस्थित थे, इसलिए ये एक्शन लिया गया है। मरावी को निलंबित कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अझवार और पूरन ठाकुर को निलंबित कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर में अटैच किया है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News