MP Urban Body Election : नगर नेताओं के लिए कमलनाथ का फरमान, कहीं खुशी कहीं गम…

mp congress kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस (congress) उन्हीं लोगों को पार्षद का टिकट (ticket) देगी जो उस वार्ड में रहता है और वार्ड का मतदाता है। कमलनाथ के इस निर्णय से कांग्रेस के आम कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है। वहीं वर्षों से नगर नेतागिरी कर रहे कुछ लोगों में मायूसी छाई हुई है।

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों (MP Urban body election) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पार्टियों से टिकट पाने के लिए एक वार्ड से दर्जन दर्जन भर नेता ताल ठोक कर सामने आ गए हैं। दरअसल इस पूरे मामले में विसंगति यह रहती है कि पहले से स्थापित नेता यदि उनका वार्ड किसी अन्य वर्ग के लिए आरक्षित हो जाता है तो वह पड़ोस के वार्ड में कूद जाते हैं। ऐसे में नए दावेदारों की दावेदारी धरी रह जाती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi