MP Weather Alert Today : मध्य प्रदेश के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है।आज 1 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा लेकिन 3 अप्रैल को नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे फिर मौसम के बिगड़ने के आसार है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक भी एक ट्रफ लाइन बनी हुई है और एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से जबलपुर सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना है।
3 अप्रैल को एक्टिव होगा नया सिस्टम
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल महीने में फिर से मौसम बदलेगा। 3 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 4 अप्रैल तक दिखेगा। आज शनिवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाये रहेंगे, तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। ग्वालियर में चार दिनों तक बारिश के आसार नहीं है लेकिन पांच से दस अप्रैल के बीच फिर से बादल छाने के साथ बारिश के आसार बनेंगे। 20 अप्रैल तक लू के आसार कम है।
5 से 10 अप्रैल के बीच फिर बारिश के आसार
एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है, जिसका असर शनिवार को खत्म हो जाएगा। वही 3-4 अप्रैल को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, उसके कारण फिर से शहर में बादल छाएंगे और पांच व छह अप्रैल को शहर में बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके् बाद 5 से 10 अप्रैल के बीच ग्वालियर सहित अंचल में बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी के आसार रहेंगे। 20 अप्रैल तक लू के आसार कम है, अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।
पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल
- पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के रीवा, खजुराहो, गुना, नौगांव, नरसिंहपुर, नौगांव, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सतना, दमोह, दतिया और उज्जैन में बारिश हुई। रीवा में सबसे ज्यादा 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
- खजुराहो में 2.8 मिमी, गुना में 1.6 मिमी, नौगांव-नरसिंहपुर में 1-1 मिमी बारिश दर्ज की गई।सिंगरौली, विदिशा और अनूपपुर में बारिश के साथ ओले गिरे।
- भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे, बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाएं भी चलीं।
- नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, पन्ना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुर, हरदा, विदिशा, सतना और रायसेन जिले में तेज बारिश हुई।
- बुंदेलखंड के छतरपुर और चंबल के मुरैना जिले में फिर से ओलावृष्टि हुई है और फसल को नुकसान पहुंचा है।
- सागर जिले के सुरखी, गढ़ाकोटा व सुरखी क्षेत्र में ओले गिरे हैं।खेतों में पककर खड़ी फसलें भीगने के साथ ही दाने गिर गए हैं।
- विदिशा जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में लगभग आधा घंटे तक जोरदार वर्षा हुई और ओले गिरे, जिससे खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल की बालियां टूटकर दाने खेत में बिखर गए।