भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक (MP Teacher Recruitment 2021-22) बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 (MPPEB MPTET Exam 2022) 5 मार्च से शुरु होने जा रही है। यह परीक्षा रोज दो शिफ्ट में होगी और इसमें लगभग 11 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे । PEB ने परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
MP से होकर जाने वाली ये ट्रेनें 27 फरवरी तक रद्द, आज से शुरू भारत दर्शन ट्रेन, देखें शेड्यूल
यह परीक्षा प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में होगी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होगा। प्रवेश पत्र फरवरी अंत तक जारी होने की संभावना है।शिक्षक भर्ती परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी।
Transfer: वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 IFS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
दरअसल, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) और ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में 5000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती होनी है। स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों और जनजातीय कार्यविभाग के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाएगा। परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग एवं अन्य निजी स्कूल अपने स्तर पर पद निकालकर भर्ती कर सकेंगे।पीईबी ने परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये रहेंगे नियम
- पहले भरे गए एवं नए आवेदक दोनों विभागों के पदों के लिए मान्य होंगे।
- परीक्षा 2 पाली में आयोजित होगी । परीक्षा केंद्राें पर रिपोर्टिंग के लिए एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
- एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET Exam 2022) निर्धारित तारीखों पर 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9.30 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी।
- इन पालियों के लिए उम्मीदवारों को क्रमश: सुबह 8.30 बजे और दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
- परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है।
- परीक्षा हॉल में प्रवेश के बाद कैंडिडेट्स परीक्षा खत्म होने पर ही बाहर निकल सकेगा।
- इसमें आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच और योग्यता में कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 50% अंक और 4 साल के साथ पास, डीएलएड / डीएड / एमएड अथवा इसके समकक्ष डिग्री, बीएलएड डिग्री. BTC/स्पेशल BTC परीक्षा अनिवार्य है।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, लॉग-टेबल, आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।उम्मीदवार अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन ले जाएं।
- शिक्षक भर्ती में चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके आधार पर मेरिट तैयार करके अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
- सिर्फ लिखित परीक्षा में पास होने पर किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा।
- एकल उम्मीदवार के लिए ए 4 आकार के पेपर पर प्रवेश पत्र प्रिंट करना भी अनिवार्य है। जिनके पास एमपी वर्ग 3 एडमिट कार्ड 2022 की प्रिंट कॉपी नहीं होगी, उन्हें शिक्षक परीक्षा में बैठने या बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
- प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
- मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ peb.mp.gov.in पर जाएं।
- शीर्ष मेनू-बार में एक विकल्प ADMIT CARD दिखाई देगा, उसी विकल्प पर क्लिक करें और दूसरे वेबपेज पर पुनर्निर्देशित हो जाएं।
- अगले वेब पेज पर संविदा शिक्षक एडमिट कार्ड से संबंधित एक विकल्प दिखाई देगा। विकल्प पर क्लिक करें और अगले पृष्ठ पर जाएं।
- अगला पेज आवश्यक क्रेडेंशियल भरने के लिए कहेगा और सर्च के विकल्प पर क्लिक करें।
- किसी भी पहचान दस्तावेज के साथ परीक्षा केंद्र तक ले जाने के लिए पूछी गई गतिविधियां करें और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।