भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में MPPSC उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाले सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 (assistant manager exam 2021) को MPPSC द्वारा स्थगित कर दिया गया है। हालांकि परीक्षा स्थगित (exam postponed) करने के कारण अपरिहार्य बताए गए हैं।
बता दे कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Public Health and Family Welfare Department) के अंतर्गत आने वाले सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 घोषित कर दिया गया है। इसके लिए 7 जुलाई 2021 को आयोग ने वेबसाइट (website) पर विज्ञापन जारी किया था। वही परीक्षा (exam) 24 अक्टूबर 2021 को होनी थी।
परीक्षा स्थगित करने के आदेश जारी करते हुए MPPSC ने परीक्षा स्थगित करने के कारण का खुलासा नहीं किया है। 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को 10 दिन पहले स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इसके कारण नहीं बताया जाने से छात्रों को परेशानी हो सकती है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) का कहना है कि जल्द सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 (assistant manager exam 2021) के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
ज्ञात हो कि इससे पहले MPPSC द्वारा चिकित्सा अधिकारी पद के इंटरव्यू (Interview) को स्थगित कर दिया गया था। MPPSC द्वारा चिकित्सा अधिकारी पद के लिए इंटरव्यू 11 नवंबर को होनी थी। हालांकि अभी तक इसकी नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।