भाजपा में इन सीटों पर फंसा पेंच, भोपाल से अब तोमर का नाम

narendra-tomar-name-in-discussion-for-bhopal-seat-11-remaining-candidates-will-released-soon

भोपाल| भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए तीन और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है| इसमें दो वर्तमान सांसद बालाघाट के बोध सिंह भगत और खरगोन के सुभाष पटेल का टिकट काट दिया गया है| इनकी जगह बालाघाट से पूर्व मंत्री ढाल सिंह विशेन, खरगोन से नए चेहरे गजेन्द्र पटेल और राजगढ़ वर्तमान सांसद रोडमल नागर को टिकट दिया गया है| भाजपा अब तक 18 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।  भाजपा के शेष 11 नामों की घोषणा दो-तीन दिन में हो सकती है। वहीं प्रदेश के बड़े शहरों वाली सीटों पर पेंच फंसा हुआ है| भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और विदिशा पर सस्पेंस बरकरार है| वहीं भोपाल को लेकर बीजेपी की उलझन बढ़ती जा रही है| दिग्विजय का नाम फाइनल होने के बाद भोपाल से कई नाम चर्चा में आये, अब नरेंद्र तोमर का नाम सामने आया है| 

भोपाल-इंदौर और ग्वालियर समेत 11 सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है। भोपाल सीट को लेकर जारी मशक्कत के बीच केंद्रीय मंत्री और मुरैना से भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर का नाम केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा गया है। यदि तोमर को भोपाल से उतारा जाता है तो फिर मुरैना सीट पर प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा को भेजा जा सकता है। जबकि भोपाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महापौर आलोक शर्मा और विष्णुदत्त का नाम पहले से ही पैनल में है। अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ा गया है। ग्वालियर में भितरघात के खतरे को भांपते हुए तोमर ने अपनी सीट बदली थी, लेकिन अब अगर वे भोपाल आते हैं तो मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News