नरोत्तम मिश्रा दिल्ली में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में हुए शामिल, टीकाकरण की जानकारी दी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन और इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज एवं राष्ट्रीय कोविड-19 वैक्सीनेशन की बैठक में शामिल हुए। यहां नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक 6 करोड़ 90 लाख 33 हजार वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। उनके साथ साथ प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान भी मौजूद थे।

MP School : हाई प्रोफाइल होंगे प्रदेश के स्कूल, विभाग ने दिए निर्देश- दो महीने में सौंपे रिपोर्ट


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।