आदिवासियों को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान,छिंदवाड़ा के बाद डिंडौरी और मंडला को दूंगा प्राथमिकता

डिंडौरी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज डिंडौरी जिले में शबरी माता जयंती पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ का अलग अंदाज में आदिवासी जैकेट पहनाकर आदिवासी परंपरा के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समारोह में शबरी के बेर भी खाए। कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि डिंडौरी मेरे लिए नया नहीं है, यहां से पिछले 40 साल से मेरा नाता रहा है। मैं छिंदवाड़ा के बाद डिंडौरी और मंडला को प्राथमिकता दूंगा। बंद पड़ी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। मजदूरों को पलायन नहीं करना पड़ेगा आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी। इस दौरान मंत्री लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, ओमकार मरकाम सहित कई विधायक और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News