OPS: पेंशन महाकुंभ में हजारों कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज, निकाली विशाल रैली, 5 फरवरी को फिर होगा प्रदर्शन

Old Pension Scheme: वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन (OPS) की मांग को लेकर उज्जैन संभाग के विभिन्न कर्मचारियों ने नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले विशाल आम सभा आयोजित किया। जिसमें उन्होनें अपना आक्रोश व्यक्त किया। सभा के बाद रैली निकालकर केन्द्रीय सरकार और मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राज्य मीडिया प्रभारी एच एन नरवरिया, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष और आयोजन समिति के अध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ के मुताबिक नई पेंशन स्कीम के विरोध में 20,000 से अधिक कर्मचारियों ने रविवार, 8 जनवरी 2023 को सामाजिक न्याय परिसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, रेलवे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिक सिंह, राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रजन्ना, चिकित्सक यूनियन के डॉक्टर राकेश मालवीय, चिकित्सा अधिकारी, इस संगठन के डॉ सुनील अग्रवाल, वैकल्पिक चिकित्सक के डॉक्टर अकील खान गुरुजी, पंचायत सचिव पटवारी, लिपिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष सहित मध्य प्रदेश के 25 से अधिक कर्मचारी संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों की उपस्थिति में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन की मांग को लेकर भारत सरकार और  मध्य प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की।

एमपी के 30 से अधिक जिलों के कर्मचारी हुए शामिल

सभी अतिथियों ने संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन के समर्थन में जोरदार नारे लगाकर वोट फॉर ओपीएस का आह्वान किया। आज के आयोजन में उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले सहित आगर मालवा, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, देवास, नीमच खरगोन, इंदौर, धार, जबलपुर, झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, भोपाल, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, राजगढ़, गुना ,ग्वालियर, सतना, रीवा सहित प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में हिसा लिया।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"