भोपाल/शिवपुरी| मध्य प्रदेश में सरकार की माफिया विरोधी कार्रवाई को लेकर भाजपा आक्रामक नजर आ रही है, भाजपा का आरोप है कि सरकार चुनचुन कर भाजपा से जुड़े लोगों को निशाना बना रही है| इस बीच भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं| बीजेपी नेता ने कहा इस समय सिंधिया दादागिरी कर रहे हैं, गरीबों के मकान तुड़वा रहे हैं|
शिवपुरी पहुंचे सांसद प्रभात झा ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस सरकार के माफिया विरोधी अभियान और सिंधिया पर जमकर भड़ास निकाली| उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जानबूझकर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा नेताओं को निशाने पर रख रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रखते हुए झूठे मुकदमे भाजपा नेताओं पर लगवा रहे हैं और जानबूझकर कई लोगों के मकान गिरवा रहे हैं।
बीजेपी नेता ने कहा खुद स्वयं सरकारी जमीन घेर रहे हैं, सबसे बड़ा यदि कोई मध्य प्रदेश में जमीन घेरू आदमी है तो उसका नाम है ज्योतिरादित्य सिंधिया। उन्होंने कहा कि हम गलत का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन सही लोगों पर भी जानबूझकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते कार्रवाई नहीं हो। झा ने कहा कि अशोकनगर के एक पत्रकार और भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकर पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर पुलिस से पकड़वा दिया गया। जानबूझकर राजनीतिक प्रतिरोध के कारण उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।