मेरे खिलाफ कार्रवाई विपक्ष में रहने की सजा- संजय पाठक

bjp mla sanjay pathak

कटनी//वंदना तिवारी. पूर्व मंत्री (former minister) और बीजेपी (bjp) के विधायक (mla) संजय पाठक (sanjay pathak) ने कांग्रेस (congress) की सरकार (government) पर गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल बुधवार को संजय पाठक की छह खदानों को जिला प्रशासन (district administration) ने सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के आदेश (order) का हवाला देकर सील कर दिया ।आयरन ओर की इन खदानों को सील किए जाने को संजय पाठक ने प्रशासन और सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बताया है।

पाठक का कहना है कि क्योंकि वे भाजपा (bjp) में हैं और कांग्रेस में जाना नहीं चाहते ,इसीलिए अब उनके परिवार और व्यापार दोनों के ऊपर सरकार प्रहार कर रही है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए इससे गंभीर खतरा बताते हुए संजय पाठक ने कहा कि अगर उन्हें विपक्ष में रहने की यह सजा मिल रही है तो यह सजा भुगतने के लिए वे तैयार हैं ।पाठक ने साफ तौर पर कहा कि उनका किसी भी तरह का खनिज (mining) का कोई भी मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित नहीं है, जैसा जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने में उल्लेखित किया है। दरअसल संजय पाठक पहले कांग्रेस के ही विधायक हुआ करते थे लेकिन 2013 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल होकर दोबारा चुनाव लड़ा और फिर बीजेपी के विधायक एक बार फिर 2018 में भी बने ।इस बीच वे 2014 से 2018 तक बीजेपी सरकार में मंत्री भी रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News