बीजेपी विधायक की मांग “बंटाधार और नक्सलवादी शब्दों को असंसदीय श्रेणी से हटाएं”, दिग्विजय सिंह पर कसा तंज

बीजेपी विधायक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र (MP) में सोमवार से मानसून सत्र शुरू हो गया है। और उस से पहले रविवार को ही विधानसभा (MP Assembly) में पप्पू, मूर्ख, चोर, बेशर्म जैसे 1560 शब्दों पर रोक लगा दी गई है। जिसके लिए विधानसभा सचिवालय ने 40 पन्नों की पुस्तिका तैयार की है। जिसमें ऐसे सभी शब्द हैं जिन्हें विधानसभा में माननीय द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। लेकिन बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने इसका विरोध किया है। और असंसदीय शब्दों की सूची से दो शब्द को हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें…Gwalior की ऐतिहासिक धरोहरों का मामला पहुंचा संसद, सांसद विवेक शेजवलकर ने की ये मांग

दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय (Digvijay Singh) पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की 10 साल की मेहनत और परिश्रम के बाद मप्र की जनता ने उन्हें “बंटाधार” शब्द से नवाजा था। और अगर इस शब्द को अगर हम छीन लेंगे तो दिग्विजय सिंह सरकार की उपलब्धि ही खत्म हो जाएगी। और इसलिए ,मेने आपत्ति व्यक्त की है कि “बंटाधार शब्द” को विलोपित किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाना उचित होगा और उसे और असंसदीय ना बनाया जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur