ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उप चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं। पार्टी के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। कांग्रेस के खत्म होने के दावे पर अब दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस कांग्रेस को अंग्रेज खत्म नहीं कर पाए उसे कोई खत्म नहीं कर सकता।
ग्वालियर में अल्प प्रवास पर आये राज्य सभा सदस्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा को करारा जवाब दिया है। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के खत्म होने के भाजपा के दावे पर जवाब देते हुए कहा कांग्रेस को खत्म करने के बहुत प्रयास किये गए, अंग्रेजों ने खत्म करने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेस खत्म नहीं हुई, जनता पार्टी ने खत्म करने का प्रयास किया नहीं हुई अब भाजपा और नरेंद्र मोदी कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस ना कभी खत्म हुई और ना होगी क्योंकि कांग्रेस एक विचारधारा वाली पार्टी है जो भारतीय पुरातन परंपराओं पर आधारित सर्व धर्म समभाव और वसुदेव कुटुंबकम में विश्वास रखने वाली राजनीतिक पार्टी है ये एक विचार है और विचारधारा को कभी कोई खत्म नहीं का सकता । कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह अपने अल्प प्रवास के दौरान बीती रात ग्वालियर आये थे जहां से प्रातः वे भिंड के दंदरौआ धाम पहुंचे थे वहां उन्होंने ददरौआ सरकार हनुमानजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और महंत रामदास जी महाराज से भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह भी थे।