SAHARA INDIA की बढ़ी मुश्किलें! निवेशकों ने अब प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में सहारा इंडिया (SAHARA INDIA) की विभिन्न कोऑपरेटिव सोसायटियों में निवेश कर अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई फसा चुके निवेशक अब प्रधानमंत्री मोदी की शरण में है। प्रधानमंत्री को लिखे हुए पत्र में फरियाद की गई है कि सहारा में फंसा पैसा जल्द से जल्द निवेशकों को वापस दिलाया जाए।

MP में Sex Racket का खुलासा, भोपाल से बुलाती थी लड़कियां, चुनाव भी लड़ चुकी है महिला

पहले अपनी विभिन्न स्कीमों और उसके बाद कोऑपरेटिव सोसायटियों के माध्यम से सहारा इंडिया अकेले MP के निवेशकों का करीब 20 हजार करोड़ रुपए का विभिन्न स्कीमो मे निवेश करा चुकी है। कंपनी ने अपने एजेंट बनाए और उन एजेंटों को कमीशन का लालच और आम जनता को ब्याज का सपना दिखाकर पैसा तो निवेश करा लिया लेकिन जमा कर्ताओं के जमा धन की परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी उनका पैसा वापस नहीं दे रही है। हालात इतने खराब हैं कि कई जगह तो एजेंट या निवेशकों (investors) ने आत्महत्या तक कर ली है और सीधे तौर पर इसकी वजह सहारा बना है। बावजूद इसके कंपनी पैसा वापस नहीं लौटा रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)