MP News : मध्यप्रदेश में किसानों की सब्सिडी में करोड़ों का घोटाला!

farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश एवं देश भर में जब किसानों से जुड़े मुद्दे सबसे प्रमुखता से चल रहे है, उसी दौर में प्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) से पहले किसानों की सब्सिडी (Farmers subsidy) में करोड़ों का बड़ा और सनसनीखेज घोटाला उजागर हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कि कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा जिला स्तर से निजी कंपनियों (Private companies) को करोड़ों रुपये के सप्लाई का आर्डर दिया है, जिसमें दिशा-निर्देशों को भी ताक पर रखा गया है। कृषि संचालक प्रीति मैथिल नायक (Agriculture Director Preeti Maithil Nayak) ने इस मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)